Sunday 10 June 2012

बुटाटी धाम आस्था का केंद्र

एक मंदिर ऐसा भी है जहा पर पैरालायसिस(लकवे ) का इलाज होता है ! यहाँ पर हर साल हजारो लोग पैरालायसिस(लकवे ) के रोग से मुक्त होकर जाते है यह धाम नागोर जिले के कुचेरा क़स्बे के पास है, अजमेर- नागोर रोड पर यह गावं है ! लगभग ५०० साल पहले एक संत होए थे चतुरदास जी वो सिद्ध योगी थे, वो अपनी तपस्या से लोगो को रोग मुक्त करते थे ! आज भी इनकी समाधी पर सात फेरी लगाने से लकवा जड़ से ख़त्म हो जाता है ! नागोर जिले के अलावा  पूरे देश से लोग आते है और रोग मुक्त होकर जाते है हर साल वैसाख, भादवा और माघ महीने मे पूरे महीने मेला लगता है !  

बुटाटी धाम



 ये एक महान संत और सिद्ध पुरुष चतुरदास जी का मंदिर है .... ...जय चतुर दास जी ..आस्था को नमन

4 comments:

harsh said...

main bhi puri ummid k saath kal yehan ja rha hu...
JAY CHATUR DAS JI MAHARAJ

harsh said...

main bhi puri ummid k saath kal yehan ja rha hu...
JAY CHATUR DAS JI MAHARAJ

Unknown said...

चतुरदास जी महाराज के यहाँ से आज तक कोई खाली हाथ नहीं आया है!

Unknown said...

Kya hua

Post a Comment