Saturday, 31 December 2011

समय


समय अमूल्य है । जिंदगी में एक वर्ष का क्या महत्त्व है ? यह इसी वर्ष फेल हुये विद्यार्थी से पूछिये । एक माह का महत्त्व जानना हो तो उस माँ से पूछिये जिसने अठ-मासिया बच्चे को जन्म दिया है । सात दिन का महत्त्व जानने के लिये किसी साप्ताहिक पत्र के सम्पादक से मिलिये । एक दिन का महत्त्व वह दिहाडी मजदूर बता सकता है जिसे आज मजदूरी नहीं मिली है । एक घंटे का महत्त्वजानना है तो सिकन्दर से पूछिये जिसने आधा राज...्य देकर एक घंटे मौत को टालने का आग्रह किया था । एक मिनिट का महत्त्व उस भाग्यशाली से पूछिये जो वर्ल्ड-ट्रेड सेन्टर की इमारत गिरने से ठीक एक मिनिट पहले ही बाहर सुरक्षित निकला था । अब बचा एक सैकंड। तो एक सैकंड का महत्त्व उस धावक से पूछिये जो इसी एक सैकंड की वजह से स्वर्ण पदक पाते पाते रजतपदक पर रह गया हैनव वर्ष आप सभी के लिए नई चेतना , ऊर्जा , जोश , लाभ , प्रगति व उन्नति लेकर आये ! इसी आशा के साथ आप का अपना गजेन्द्र सिंह रायधना ...


0 comments:

Post a Comment